अलीगढ़ गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम होंगे। सुबह 8:30 बजे सभी सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। कमिश्नरी में मंडलायुक्त,कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी,विकास भवन में सीडीओ, नगर निगम में नगर आयुक्त,एएमयू में कुलपति ध्वजारोहण करेंगे।सुबह नौ बजे से पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण,सलामी परेड एवं सम्मान समारोह होगा।जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर प्रातः पाच बजे से पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण होगा। 6.30 बजे प्रभात फेरी होगी। प्रभात फेरी डीएम आवास के सामने घंटाघर पार्क से कठपुला, रसलगंज होते हुए गांधी पार्क पहुंचेगी।प्रातः सात बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम रामघाट रोड अलीगढ़ में एक क्रास कंट्री दौड़ होगी ।प्रात: 8.30 बजे समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण,राष्ट्रगान होगा। प्रात: नौ बजे पुलिस लाइन मे परेड होगी। सुबह दस बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 11बजे जिला कारागार में कार्यक्रम होंगे।