खुर्जा: शनिवार को खुर्जा नगर कालिंदी कुंज स्थित भारत विकास परिषद कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में स्वाधीनता आंदोलन के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रुप में मनाया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था। नेताजी का जीवन कठोर त्याग और बलिदान की गाथा से भरा हुआ है। आज के युवाओं तथा छात्र व छात्राओं के लिए प्रेरणादायक है। इस मौके पर विद्यालय के छात्राओं ने अपने उत्साह रूपी भाषणों से विद्यालय में उपस्थित सभी दर्शकों को एक नई उमंग तथा देशभक्ति के उत्साह भर दिया। विद्यालय प्रांगण में नेताजी के जय हिंद, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे से पूरा विद्यालय गूंज उठा। विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजली शर्मा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की छाया प्रति पर फूल चढ़ाकर देश के प्रति हम सभी के कर्तव्य तथा देश हित के कार्यों के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। इस मौके पर प्रांतीय महामंत्री व विद्यालय के प्रबंधक विनित आर्य व अतिरिक्त राष्ट्रीय महामंत्री डॉ तरुण शर्मा तथा उप प्रबंधक चंद्रप्रकाश तायल, जितेन्द्र गोस्वामी और सभी अध्यापक व अध्यापिकाऐं उपस्थित रहे।