बुलंदशहर जनपद के खुर्जा तहसील के सिटी स्टेशन के वार्ड नंबर 1 सिटी स्टेशन अंबेडकर नगर में करीब 756 राशन कार्ड है और 3900 करीब यूनिट है पिछले 2 महीने से 1 किलो यूनिट राशन कम वितरण किया जा रहा है सप्लाई इंस्पेक्टर से लेकर डीएसओ महोदय से भी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की मजबूरन होकर मोहल्ले वासियों ने भारतीय किसान के बैनर तले आज सप्लाई इंस्पेक्टर का पुतला फूंका गया कम बटा राशन पूरा नहीं बनवाया गया तो 6 फरवरी से मोहल्ले वाले सब मिलकर अंबेडकर पार्क सिटी सेंटर पर अनिश्चितकालीन धरना करेंगे राशन पूरा बनवाया जाए और सप्लाई इंस्पेक्टर को यहां से हटाया जाए इनकी मिलीभगत से ही अब हमें महसूस होता है कि बार-बार शिकायत करने के बाद कि हमारा राशन इंस्पेक्टर महोदय की मिलीभगत से ही कम मिल रहा है राशन कैलाश गौतम ने कहा कि श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जी जनपद बुलंदशहर से अनुरोध है कि सप्लाई इंस्पेक्टर महोदय को खुरजा नगर से हटाया जाए हम मोहल्ले वासी जिलाधिकारी महोदय के आभारी रहेंगे ।

You missed