गुलावठी, बुलंदशहर। नेचुरोपैथी योग एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा देश भर में चलाये गये पाँच दिवसीय युवा शक्ति जन जागरण अभियान का आज समापन हुआ। नेचुरोपैथी योग एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ रविन्द्र राणा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी की पावन जन्म जयंती {राष्ट्रीय युवा दिवस } के अवसर पर देश की युवा पीढ़ी को नशा मुक्त रखने तथा युवाओं में गिरते नैतिक मूल्यों की रक्षा करने एवं युवाओं को रोजगार के प्रति आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जन जागरूकता प्रदान करने के मूल उद्देश्य से 10 से 14 जनवरी 2021 तक पाँच दिवसीय युवा शक्ति जन जागरण अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन मूल्यों पर आधारित विचार गोष्ठी, पोस्टर प्रतियोगिता,खेलकूद प्रतियोगिता, युवा शक्ति दौड़, आरोग्य यात्रा, भाषण प्रतियोगिता, कौन बनेगा स्वामी विवेकानंद प्रतियोगिता आदि विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। उन्होंने सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि नेचुरोपैथी योग एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में सहयोगी एवं प्रतिभागी सभी साधकों को शीघ्र किसी आगामी कार्यक्रम में प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।