खुर्जा का सौभाग्य उत्तर प्रदेश के गवर्नर आनंदीबेन पटेल मंगलवार की सुबह 10:00 बजे पॉटरी नगरी पहुंचेंगी। जिसके बाद शहर के पॉटरी का निरीक्षण करेंगे एवं प्रगतिशील किसानों के साथ एवं और कई संस्थाओं से करेंगे मुलाकात करेंगे राज्यपाल की तैयारी में जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। एवं शाम के समय पायलट क्षेत्राधिकारी शिकारपुर गोपाल सिंह ने फिलीट के साथ शहर के मार्गों का निरीक्षण किया एवं रिहर्सल किया जिसमें लखनऊ से आई एस्कॉर्ट टीम भी शामिल रहे।