खुर्जा दिगंबर जैन स्वर्ण बड़ा मंदिर बिंदा वाला चौक में 3 जनवरी को जैन अनुयायियों ने महिला व पुरुषों ने पंच परमेष्ठी भगवान का विधान किया व मथुरा से पधारे भैया जी द्वारा शास्त्र के आधार पर विधान कराया व सभी ने भगवान से प्रार्थना की कि हमारे भारत से कोरोना महामारी से मुक्ति मिले, और जियो और जीने दो का नारा लगाया, सभी की उन्नति के लिए भी भगवान से प्रार्थना की गई। जैन समाज के अध्यक्ष गोपाल जैन ने बताया कि समय-समय पर खुर्जा जैन समाज देश की उन्नति के लिए दिगंबर जैन मंदिर में पूजा का विधान कराते रहते हैं , ताकि शांति व सद्भाव बना रहे। भगवान की भक्ति है जीवन को सदा मार्ग पर ले जाती है, इस विधान में गोपाल जैन अनिल जैन अशोक जैन मुकेश जैन दीपक जैन तुषार जैन संयम जैन श्रवण जैन वह महिलाओं में ज्योति जैन संगीता जैन उमा जैन शिखा जैन तान्या जैन वर्षा जैन ट्विंकल जैन व समाज की सभी महिलाएं बच्चों ने बढ़ चढ़कर भगवान के भजनों पर नृत्य किया।

You missed