उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील अनूपशहर कोतवाली में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पंवार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। 2015 बैच की आरजू पंवार शामली जिले के गांव भैंसवाल की निवासी थी। शुक्रवार रात मौहल्ला नेहरूगंज स्थित किराये के कमरे में पंखे से लटककर दी जान। सुसाइड नोट में कहा – यह मेरी करनी का फल है, इसके लिये कोई जिम्मेदार नहीं है। कप्तान संतोष कुमार सिंह व सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच ली जानकारी। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई ओर साक्ष्य जुटाने कोशिश की।

You missed