उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के तहसील खुर्जा नगर की पुलिस सट्टा किंग के आगे नतमस्तक। पिछले दिनों दिवाली के आसपास 1 हफ्ते के लिए हुआ था सट्टा बंद, उसके बाद आपसी समझौता होने के बाद शहर के विभिन्न मोहल्लों में सट्टा किंगो के दलाल चालू हो गए गरीबों का खून चूसना, खुर्जा के कुछ मीडिया द्वारा सट्टे की खाई बाड़ी की वीडियो ट्वीट करने के बाद भी पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए बहुत छोटे सटोरियों को 151 में चालान कर दी जमानत। योगी सरकार में भी गरीब लोग सट्टेबाजों के चंगुल से नहीं बच पा रहे हैं कब लगेगा इन सट्टेबाजों पर लगाम।

You missed