बुलंदशहर जनपद के तहसील खुर्जा नगर क्षेत्र के ढाकड मोड़ पर सैकड़ों साल से बने मारवाड़ी समाज खुर्जा द्वारा बैकुंठ धाम लेकिन कुछ लोगों की नजरों में चढ़ गया बैकुंठ धाम खुर्जा नगर के रहने वाले एक प्रतिष्ठित व्यवसाई ने श्मशान घाट की जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं जबकि समाज के अध्यक्ष ने बताया कि सैकड़ों साल पहले मारवाड़ी समाज के पूर्वजों ने समाज की एक जगह अस्थियां मिल जाए इस वजह से इस बैकुंठधाम का निर्माण कराया गया इस में बैठने के लिए जटिया जी द्वारा कुर्सियों की वह पीने के लिए ठंडा पानी की जनरेटर आदियों की व्यवस्था की गई है वहीं पर यह दबंग लोग इस शमशान की जमीन को अपना बता कर हड़पना चाहते हैं समाज ने कहा हम ऐसा नहीं होने देंगे। जल्द खोलेंगे व्यवसाई का नाम देखते रहे जी बी न्यूज़ किशन जैन

You missed